AI, UPI से ग्लोबल लीडरशिप तक कैसे बदलता जा रहा भारत… PM मोदी का ब्लॉग!

Digital India के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग में उन्होंने 10 साल की इस यात्रा का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे भारतीयों के टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने पर संदेह किया जाता रहा और किस तरह से भारत ने पिछले 10 सालों में टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट किया है. उन्होंने अपनी 10 साल के इस सफर का जिक्र ब्लॉग में किया है.

Digital India को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LinkedIn पर एक ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि किस तरह से भारत ने 10 सालों में डिजिटल इंडिया का सफर तय किया है. उन्होंने इस दौरान तमाम टेक्नोलॉजी के विस्तार और उसके प्रभाव की चर्चा की है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ’10 साल पहले, हमने पूरे विश्वास के साथ अनजान रास्तों पर एक सफर की शुरुआत की. जहां दशकों तक ये संदेह किया गया कि क्या भारतीय टेक्नोलॉजी का यूज कर पाएंगे. हमने इस सोच को बदला और भारतीयों की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने की क्षमता पर भरोसा किया.’

टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदला 
उन्होंने लिखा, ‘जहां दशकों तक ये माना गया कि टेक्नोलॉजी अमीर और गरीब के बीच की खाई को और गहरा करेगी, हमने इस सोच को बदला और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस खाई को भरने में किया है.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top