
मानेसर: 1 जुलाई 2025 — रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम ने सिल्वरस्ट्रीक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-87, गुरुग्राम के सहयोग से जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट (सिल्वरस्ट्रीक हॉस्पिटल के सामने) में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। यह ग्रीन बेल्ट अब तक बंजर पड़ी थी और इसमें मलबा, कूड़ा-करकट भरा था। अभियान की शुरुआत के अंतर्गत पहले क्षेत्र की सफाई की गई और उसके बाद 15 पिलखन के पेड़ लगाए गए।
यह आयोजन रोटरी वर्ष 2025-26 के पहले दिन अर्थात 1 जुलाई 2025 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय डॉ. इंदरजीत कौर, मेयर, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ मानेसर द्वारा किया गया। उनका गर्मजोशी से स्वागत डॉ. वी.के. गुप्ता और मिसेज़ ममता गुप्ता (प्रबंध निदेशक, सिल्वरस्ट्रीक हॉस्पिटल) एवं रोटरी क्लब ऑफ न्यू गुरुग्राम के नव-नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन राहुल अग्रवाल ने किया, जिन्होंने आज ही क्लब की कमान संभाली। इस अवसर पर इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. राम कुमार यादव एवं डॉ निर्मल यादव ने पिलखन वृक्ष के पर्यावरणीय महत्व को समझाया। पास्ट प्रेसिडेंट रीना माथुर, रोटेरियन अशोक मलिक और पर्यावरण चेयर रोटेरियन सारिका अग्रवाल ने बताया कि यह ग्रीन बेल्ट विकास योजना चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। पहले चरण में वृक्षारोपण किया गया है, आगे के चरणों में झाड़ियां, औषधीय पौधे और सजावटी पौधे लगाए जाएंगे। क्लब सचिव पीयूष मित्तल और क्लब कोषाध्यक्ष मिनी अग्रवाल ने जानकारी दी कि आगामी 3-6 महीनों में यहाँ बैठने के लिए बेंचें लगाई जाएंगी और सुंदर लैंडस्केपिंग के साथ संपूर्ण ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष कमल लूथरा एवं पूनम लूथरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने औषधीय पौधों के लिए एक समर्पित कोना विकसित करने की इच्छा जताई। पर्यावरण चेयर सारिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मिनी अग्रवाल और अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने पुष्टि की कि क्लब इस वर्ष न्यू गुरुग्राम क्षेत्र में कई पर्यावरणीय परियोजनाएं संचालित करेगा जिनमें स्कूलों एवं बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता प्रमुख होगी।
कार्यक्रम में अन्य सदस्यगण रोटेरियन विभा एवम राजीव एरन, रोटेरियन मौली एवं अमन भटनागर और रोटेरियन अधिवक्ता सूर्य देव — भी मौजूद रहे। रोटेरियन सूर्य देव ने जानकारी दी कि सभी लगाए गए वृक्षों की समुचित देखभाल और रख-रखाव की जिम्मेदारी सिल्वरस्ट्रीक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है और आने वाले समय में यह क्षेत्र हरियाली से भर जाएगा।
सूर्य देव यादव
रोटरी क्लब का न्यू गुड़गांव
मोबाइल 9717506339
