ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पहले ही दिन चोट आ गई है। अब उनके खेलने पर सवाल है और अगर पंत नहीं खेल पाए, तो इंग्लैंड के जीत के चांस 25% बढ़ जाएंगे।

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का समापन हो चुका है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ऋषभ पंत की चोट है। पंत जब 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक गेंद उनके पैर पर लग गई और वो बुरी तरह चोटिल हो गए। उन्हें स्कैन के लिए बाहर ले जाया गया और रिटायर हर्ट होना पड़ा। अब पूर्व इंग्लिश कप्तान ने दावा किया कि ऋषभ की चोट ने इंग्लैंड की जीत के चांस बढ़ा दिए हैं।
इंग्लैंड को ऋषभ पंत की चोट से फायदा!
क्रिकबज के शो पर बात करते हुए माइकल वॉन ने बताया कि ऋषभ पंत पहले ही दिन चोटिल हो गए हैं और अब टीम इंडिया को 10 खिलाड़ियों के साथ मजबूरन खेलना पड़ेगा। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि पंत का नहीं होना इंग्लैंड की मैनचेस्टर टेस्ट में जीत की उम्मीद बढ़ा चुका है। वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड को मुश्किल में डालने के लिए भारत को पहली पारी में 400 से ज्यादा रन चाहिए। ऋषभ पंत अगर बाहर होते हैं और मैच में योगदान नहीं दे पाते हैं, तो यह बहुत बड़ा झटका होगा।’
माइकल ने आगे कहा, ‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट मनोरंजन का जरिया है और मैं इसी के पक्ष में हूं। जिस तरह से दोनों टीमों के बीच प्रतियोगिता रही है, इंग्लैंड 10 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रही होगी। ऋषभ पंत के बिना इंग्लैंड के पास मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करने के मामले में 25% बढ़त होगी।’
टॉप न्यूज़
रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर होगी जिम्मेदारी
ऋषभ पंत के रिटायर हर्ट होने के बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर बड़ा दबाव होने वाला है। दोनों ही इस समय 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर पंत खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो फिर इन दोनों पर संभलकर खेलते हुए टीम को 400 रन के करीब लेकर जाने का दबाव रहेगा। वॉशिंगटन सुंदर भी अभी बल्लेबाजी करने आएंगे। मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ अगर उपलब्ध नहीं रहे, तो यह भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
