‘सत्ता पक्ष नाली के…’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bihar Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनके बेटे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रची जा रही है। उनका आरोप था कि तेजस्वी पर चार बार जानलेवा हमला हो चुका है। पढ़िए पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है यहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में तल्क बयानबाजी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सत्ताधारी दल के विधायकों को ‘कीड़े-मकोड़े’ तक कह गईं। बता दें आज बिहार विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनके बेटे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रची जा रही है। उनका आरोप था कि तेजस्वी पर चार बार जानलेवा हमला हो चुका है। उनके इस बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को सुरक्षा की आवश्यकता है तो सरकार उन्हें मजबूत सुरक्षाचक्र देने को तैयार है, लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें किस तरह की और कितनी सुरक्षा चाहिए। बिना जानकारी दिए आरोप लगाना उचित नहीं है।

सबके सामने आई राबड़ी देवी की सोच, अब विधानसभा चुनाव में जनता करेगी फैसला

राबड़ी देवी के ‘कीड़े मकोड़े’ कहने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम से इससे ज्यादा सभ्य और संतुलित भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। उनका कहा था कि राबड़ी देवी की राजनीतिक स्तर और सोच अब सबके सामने है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता राष्ट्रीय जनता दल का फैसला करेगी और उन्हें फिर सत्ता से दूर रखकर अपना जवाब देगी। बता दें बिहार में कुल 243 विधानसभा हैं, बताया जा रहा है कि यहां चुनाव आयोग नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर सकता है।

जदयू सांसद गिरधारी यादव को दी नसीहत, वोटर लिस्ट पर उठाया था सवाल

आगे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सम्राट चौधरी को राबड़ी देवी द्वारा ‘गुंडा’ कहे जाने पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की यह भाषा जंगलराज और गुंडाराज की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह उनकी ये भाषा बताती है कि वे खुद को ही सही और बाकी सबको गलत समझती हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने वोटर लिस्ट पर जदयू सांसद गिरधारी यादव द्वारा उठाए गए सवालों के बारे में पूछने पर कहा कि पार्टी ने उनसे जवाब मांगा है और वे जवाब देंगे। लेकिन किसी भी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने से पहले यह देखना चाहिए कि व्यक्ति खुद किस पद पर है और उसकी जिम्मेदारी क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top