राहुल गांधी पर बिफरा चुनाव आयोग, वोटों की चोरी के दावे को किया खारिज, कहा-‘हम आपका पीछा नहीं छोड़ने वाले’

चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक में हुए चुनाव को लेकर कोर्ट में कोई अपील फाइल नहीं की गई। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम को कानूनी चुनौती नहीं दी थी, जबकि उसके पास ऐसा करने का विकल्प था।

नई दिल्ली: कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर हुए चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा किए गए दावे को चुनाव आयोग ने गलत बताया है। चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक में हुए चुनाव को लेकर कोर्ट में कोई अपील फाइल नहीं की गई। आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम को कानूनी चुनौती नहीं दी थी, जबकि उसके पास ऐसा करने का विकल्प था। राहुल गांधी ने आज दावा किया था कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कर्नाटक की एक सीट पर वोट चोरी किए गए थे।PlayUnmute

राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद 

आयोग ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल “बेबुनियाद आरोप” लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को “धमकाने” का भी प्रयास किया। गांधी ने कहा कि कांग्रेस के पास इस बात के ” ठोस एवं सौ प्रतिशत ठोस” हैं कि निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर “धोखाधड़ी की अनुमति दी”। उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा, “आप इससे बच नहीं पाएंगे, क्योंकि हम आपका पीछा नहीं छोड़ने वाले।

राहुल ने संवैधानिक संस्था को धमकी दी?

राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि जहां तक कर्नाटक चुनावों का सवाल है, यह “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80 के अनुसार चुनाव याचिका दायर करने, या यदि दायर की गई है तो हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करने के बजाय, उन्होंने न केवल “निराधार आरोप” लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था यानी निर्वाचन आयोग को “धमकी देने” का विकल्प भी चुना है।

राहुल ने क्या आरोप लगाया था?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ईसी भारत के निर्वाचन आयोग के रूप में काम नहीं कर रहा और ”अपना दायित्व नहीं निभा रहा”। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का विकल्प खुले होने से संबंधित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की कथित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक में एक सीट पर धोखाधड़ी की अनुमति दिए जाने के “ ठोस एवं 100 प्रतिशत सबूत” हैं। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “हमने सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र का जायजा लिया और हमें ये सब मिला। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि एक के बाद एक सीट पर यही यही नाटक चल रहा है। मैं निर्वाचन आयोग को एक संदेश देना चाहता हूं — अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे इससे बच जाएंगे, तो आप गलतफहमी में हैं। आप इससे बच नहीं पाएंगे क्योंकि हम आपका पीछा नहीं छोड़ने वाले।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top