अश्लील कंटेंट परोसने वाले ULLU-ALTT जैसे App के खिलाफ एक्शन के लिए लंबे समय से मांग हो रही थी। आखिरकार सरकार ने एक्शन लेते हुए 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया।

मनोरंजन के नाम पर अश्लील कंटेंट परोसने वाले ULLU-ALTT जैसे App के खिलाफ आखिरकार भारत सरकार ने एक्शन ले ही लिया। ताजा अपडेट में फूहड़पन का प्रचार करने वाले 25 ओटीटी ऐप्स को बैन कर दिया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। आइए जानते हैं कि आखिर सरकार ने यह फैसला क्यों लिया है।
जिन 25 ऐप को बैन किया गया है, वहां दिखाई जाने वाले कंटेंट वयस्क-उन्मुख, अश्लील विज्ञापन और पोर्नोग्राफी प्रेरित थे। लंबे समय से इस तरह के ऐप पर कार्रवाई करने की मांग उठ रही थी। बता दें, इस तरह के सभी ऐप को बंद करने के लिए नेताओं की ओर से भी मांग उठ रही थी। ये प्लेटफॉर्म आईटी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं।
ऐप बैन करने के लिए क्यों उठी मांग?
कई सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐप पर बैन लगाने की मांग की थी। लोगों का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर जिस तरह के कंटेंट परोसे जा रहे थे, वह इतने अश्लील और आपत्तिजनक है कि बच्चों पर और युवाओं पर इसका गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही इसके जरिए समाज में एक गलत चीज का प्रचार हो रहा है। सरकार का मानना है कि ये भारतीय संस्कृति और नैतिकता के अनुसार काम नहीं करते।
किन 25 ऐप पर लगा बैन?
इनमें ALTT, ULLU, बिग शॉट्स ऐप, देसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।