फरीदाबाद–
मार्केटिंग बोर्ड के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन ने जिले की मंडियों का दौरा कर सरसों की हो रही खरीद का जायजा लिया। सरसों की सरकारी खरीद का निरीक्षण करने पहुंचे जोनल एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष राजन ने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 3000 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है।
उनके साथ इस दौरान बोर्ड के मार्केट जिला प्रबंधक और मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी भी मौजूद रहे। आशुतोष राजन ने मंडियों का दौरा कर सरसों की ढेरियों की भी जांच की। किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फसल का पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस दौरान किसानों ने भी उनसे आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कहा।
आशुतोष राजन ने मार्केट कमेटी की तरफ से किसानों की मदद के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। सरसों की खरीद में नमी की जांच के बाद उन्होंने कहा कि 8% नमी तक की सरसों की खरीद की जा रही है