गुडग़ांव, 27 मार्च (अशोक): समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी हरियाणा में भी अपनी जड़ें जमाने का प्रयास कर रही है। कुछ माह पूर्व पार्टी के आलाकमान ने गुरुग्राम जिले के डूण्डाहेड़ा क्षेेत्र के मनीष यादव को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया था
और उनसे आग्रह किया गया था कि वे पार्टी का संगठन हरियाणा में खड़ा करने में अपना पूरा सहयोग देें। इसी क्रम में मनीष यादव ने प्रदेश में समाजवादी पार्टी को स्थापित करने मेें प्रयास शुरु किया हुआ है और पार्टी से युवाओं को जोडऩे का प्रयास भी कर रहे हैं। मनीष यादव का कहना है कि संगठन को और
मजबूत करने केे लिए उन्होंने सपा के बनारस के चंदौली लोकसभा क्षेेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह, जालौन के सांसद नारायण दत्त अहीरवार, कानपुर के वरिष्ठ नेता वीरसेेन यादव से भेंट कर हरियाणा में संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श करने के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी प्राप्त किए।
उन्होंने पार्टी के सांसदों को आश्वस्त किया है कि उत्तरप्रदेश की तरह हरियाणा में भी आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी अपने सही मुकाम पर होगी। उनका कहना है कि लोहिया विचारधारा से प्रभावित हैं, उन युवाओं व आमजन को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।