CBSE Board Result: कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट? जानें अपडेट

CBSE Board Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, CBSE की तरफ से जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार खबर में बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परीक्षा परिणामों को चेक कर सकेंगे।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 14, 2025 09:23 am
Rajasthan, India)

CBSE Board Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपने नतीजों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को जारी करेगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपने रिज्लट को चेक कर सकेंगे। हालांकि,  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी तिथि या समय की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है।

जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम को चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में बोर्ड ने परिणाम 13 मई को घोषित किया था, जबकि 2023 में 12 मई को जारी किया था। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि बोर्ड की तरफ से इसी तरह की समयसीमा में रिजल्ट जारी किया जा सकता है, हालांकि, इस बात की कोई अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

CBSE Board Result: कैसे कर सकेंगे चेक
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद छात्र-छात्राओं को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद छात्र-छात्राएं मांगे गए विवरण को दर्ज करें।

इतना करते ही नतीजे आपके सामने खुल जाएंगे।

अब छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को चेक करें।

इसके बाद छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का आयोजन 15 फरवरी से शुरू की गई थ।

 इसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक किया गयाष।

 वहीं, 12वीं कक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top