
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में 400 इलेक्ट्रिक बसें का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही 31 मई के बाद शहरवासियों को गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों से 670 एमएलडी नहरी पेयजल मिलेगा। चंदू प्लांट में सौ एमएलडी क्षमता की नई यूनिट तैयार हो गई है।
यह जानकारी सीएम नायब सिंह सैनी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए की 14वीं बैठक के बाद दी। सीएम ने बैठक में विकास की गति को तेज करने के लिए लगभग 3034.82 करोड रुपये के बजट को भी मंजूरी दी। बैठक में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी और मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहें।

जीएमडीए की पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूडा-कचरा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन को एक नया नोटिस भेजा जाए और उसकी प्रापर्टी एटैच करके सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।
इसी तरह, रेनवाटर हारवेस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि आगामी दस दिन के अंदर-अंदर टेंडर करें और कार्यवाही अमल में लाए।
मुख्यमंत्री ने नजफगढ ड्रेन के साथ लगते हुए गांवों में जलभराव की समस्या पर चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बारे में ठोस योजना बनाई जाए ताकि जलभराव से निजात मिल सकें। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वजीराबाद में बनाए जाने वाले स्टेडियम का कार्य आरंभ कर दिया गया है और आगामी जून-2026 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
700 बिस्तर के अस्पताल, नए बस अडडे की समीक्षा की
सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में बनाए जाने वाले 700 बिस्तर के अस्पताल पर भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में बनाए जाने वाले बस अड्डे के कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी एक माह के भीतर बस अड्डे के लिए टेंडर लगा दिया जाएगा।इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में बस अडडा बनाया जाना बहुत जरूरी है और वर्तमान बस अड्डे का प्रयोग किया जाना चाहिए, उसके लिए योजना तैयार की जाए।
634 करोड़ में ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा अपग्रेड
मुख्यमंत्री को बताया गया कि सेक्टर 45-46-51-52 में लगभग 52 करोड रुपये की लागत से फलाईओवर बनाए जाएंगें और इस बारे में 31 मई तक टेंडर लगा दिए जाएंगें। सेक्टर 85-86-89-90 के जकंशन में भी फलाइओवर का निर्माण किया जाएगा जिस पर 59 करोड रुपये का खर्च आएगा और इस परियोजना की डीपीआर 30 अप्रैल तक सौंप दी जाएगी।
गुरुग्राम में ताऊ देवी लाल स्टेडियम के अपग्रेडेशन के लिए लगभग 634 करोड रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई और इसके सुदृढीकरण के लिए अध्ययन किया जा रहा हैं। सुधरेगा सड़क-सीवर नेटवर्क बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वाटिका चौक से एनएच 48 सीपीआर तक एसपीआर सडक का अपग्रेडेशन किया जाएगा तथा इस परियोजना की डीपीआर 30 जून तक सौंप दी जाएगी।
100-100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
इसी प्रकार, वर्तमान मुख्य पंपिंग स्टेशन, धनवापुर के सुदृढीकरण के लिए लगभग 116 करोड रुपये की मंजूरी दी गई और इस कार्य का टेंडर 30 अप्रैल तक आंमत्रित किया जाएगा। वहीं, 100-100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, चंदू और बसई का निर्माण भी किया जाएगा तथा सेक्टर 76-80 में मास्टर स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम को बिछाने के लिए लगभग 119 करोड रुपये के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।बैठक में बताया गया कि 120 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बहरामपुर और 100 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, धनवापुर के लिए टेंडर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर 107 में 100 एमएलडी के दो एसटीपी निर्मित किए जाएंगें।
बख्तावर चौक पर बनेगा अंडरपास
बैठक में बताया गया कि मेट्रो कोरिडोर पर बख्तावर चौक पर अंडरपास तथा पांच ग्रेड सेपरेशन ओवरलेपिंग बनाए जाने का फैसला बैठक में लिया गया है जिस पर लगभग 350 करोड रुपये खर्च होंगे।सेक्टर डिवाइडिंग रोड 78-80, नोरंगपुर रोड पर 41.81 करोड रुपये की लागत से 84 मीटर की मास्टर सेक्टर रोड बनाई जाएगी। ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक मास्टर वाटर ड्रेन तथा अशोक विहार से रेलवे कल्वर्ट नंबर 50 तक मास्टर वाटर ड्रेन का निर्माण किया जाएगा।
पुरानी पाइपलाइन बदली जाएगी
बैठक में बताया गया कि भविष्य की मांग को देखते हुए 1300 एमएम की एमएस पाइपलाइन को बदला जाएगा जोकि 11.5 किलोमीटर लंबी होगी और जिस पर लगभग 110 करोड रुपये लागत आएगी।इसी प्रकार, 134 करोड रुपये की लागत से ओल्ड मास्टर सीवर लाइन का सुदृढीकरण और सीवरेज सिस्टम को सील्ट फ्री किया जाएगा। इसी तरह से दिल्ली-रेवाडी रेल लाइन पर मास्टर वाटर सप्लाई लाइन पर तीन कल्वर्ट अंडर रेलवे लाईन बनाए जाएंगें, जिस पर 52 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
बैठक में चंडीगढ से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता, गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, मानेसर की मेयर डा इंद्रजीत कौर यादव, नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग, गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, आइएएस अधिकारी वैशाली सिंह और मानेसर निगमायुकत रेनू सोगन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।