Gurugram Crime: ‘वो तेरी नहीं… उससे बात की तो अंजाम बुरा होगा और मार दी गोली’, पकड़े गए शातिरों ने बताई सच्चाई

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-48 में प्रेम प्रसंग के चलते युवती के दोस्त पर दो राउंड फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने गोली चलाने वाले आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी सोम शुक्ल व मथुरा निवासी रिंकू के रूप में की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 अप्रैल की रात 11 बजे सदर थाना पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी। सेक्टर 48 स्थित आयरिश पार्क बिल्डिंग में निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। युवक ने बताया था कि वह तीन महीने से वेल्डन टेक पार्क में काम रहा है।

”अगली बार लड़की के साथ देखा तो…

ऑफिस में काम करने वाली एक युवती से उसकी दोस्ती है। युवती की दोस्ती एक अन्य युवक सोम शुक्ल से भी है। करीब तीन चार दिन पहले सोम ऑफिस के सामने रोड पर खड़ा था। उसने इन दोनों को बातचीत करते देखा तो युवक को बातचीत न करने की धमकी दी।

उसने कहा कि अगली बार देखा तो जान गंवानी पड़ेगी। 10 अप्रैल की रात आठ बजे सोम एक बार फिर ऑफिस के बाहर आया। जब शिकायतकर्ता युवक अपनी दोस्त के साथ घर जाने के लिए बाहर आया तो सोम ने इन्हें रोक लिया। जब युवक वहां से जाने लगा तो आरोपित ने पिस्टल से फायरिंग कर दी।

युवक ने भाग कर बचाई जान

युवक ने कंपनी के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। एक गोली युवक की कनपटी के पास से निकली। इससे वह बाल-बाल बच गया। थाने में केस दर्ज होने के बाद सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार रात दो आरोपितों सोम व रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।

सोम शुक्ला को लखनऊ से तथा रिंकू को मथुरा से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सोम ने गोली चलाकर जानलेवा करने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल पिस्टल सोम ने रिंकू से खरीद था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top