अधिक शुद्ध ब्याज आय और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के परिणामों में बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 19, 2025 11:33 pm
Rajasthan, India)
HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 6.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे यह बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 16,521.9 करोड़ रुपये रहा था। कमाए गए ब्याज और भुगतान किये गए ब्याज का अंतर यानी शुद्ध ब्याज आय (NII) में 10.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह ₹32,066 करोड़ रही। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹29076.8 करोड़ रही थी। अधिक शुद्ध ब्याज आय और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही के परिणामों में बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है।
शेयर का भाव
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर बढ़त लेकर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर गुरुवार को 1.53 फीसदी या 28.65 रुपये की बढ़त लेकर 1906.55 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1919.35 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1430.15 रुपये है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते बाजार बंद था।