IPL में आज काली पट्‌टी बांधकर उतरेगी मुंबई-बेंगलुरु की टीमें:पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे; पटाखे-चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन नहीं होगा

IPL में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के खेले जाने वाले मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला लिया है।

यही नहीं इस मैच के दौरान मैदान पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। खेल शांति के साथ खेला जाएगा। न पटाखे चलाए जाएंगे न ही चीयरलीडर्स का डांस होगा। मैच से पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन भी रखा जाएगा।

खिलाड़ियों ने हमले की निंदा की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कई क्रिकेटरों ने निंदा की है। उन्होंने पोस्ट कर मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, हमले से प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया इस परिस्थिति में उनके साथ एकजुट है। हम सभी लोगों को न्याय मिले, इसकी प्रार्थना करते हैं।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों की शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top