Jaat Worldwide Collection Day 15: कोई तो रोक लो! विदेशों में जाट का जलवा, गुरुवार को नोटों में खेलें Sunny Deol

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की गड्डी बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज दौड़ रही है। गदर 2 के बाद उनकी फिल्म ‘जाट’ भी ‘सिकंदर’ का काम तमाम कर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में एक्शन स्टार की फिल्म भले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में असमर्थ रही है, लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में तो फिल्म का सिक्का चल पड़ा है। 

सनी देओल और रणदीप हुड्डा के पुष्पा 2 के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म केवल हिंदी भाषा में रिलीज की गई। अपना पूरा बजट निकालने के बाद अब जाट किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रही है, चलिए जानते हैं। इसके साथ ही जाट ने 15 दिनों में विदेशों में कुल कितनी कमाई की है और किस देश में सबसे ज्यादा इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है, जानेंगे फिल्म से जुड़ी हर छोटी डिटेल: 

जाट ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

आज के दौर में जहां असली कहानी के पीछे मेकर्स दौड़ रहे हैं, वहीं सनी देओल ने अपना 90 का फ्लेवर ‘जाट’ से जाने नहीं दिया। गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ‘जाट’ का क्लाइमैक्स भले ही ठंडा हो, लेकिन फिल्म में राणातुंगा और बुलडोजर (सनी देओल) के बीच दमदार एक्शन, कहानी में सस्पेंस इंडियन ही नहीं, विदेशी ऑडियंस को भी थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रहा है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top