Pahalgam Terror Attack: शहीद विनय नरवाल की पत्नी से एल्विश यादव का खास रिश्ता, इमोशनल हुए YouTuber, बोले- “31वें कॉल पर…”

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोग शहीद हो गए। इसी बीच फेमस यूटूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का एक इमोशनल पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने शहीद विनय नरवाल और उनकी पत्नी से अपने खास जुड़ाव के बारे में बताया। एल्विश ने खुलासा किया कि कैसे वह विनय नरवाल की पत्नी के संपर्क में आए और कैसे 31वें कॉल पर उनकी बात हो पाई।

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: April 26, 2025 02:13 pm
Rajasthan, India)

शहीद की पत्नी से एल्विश का कनेक्शन
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। जब उन्हें इस दुखद घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने विनय नरवाल की पत्नी से संपर्क करने की पूरी कोशिश की। एल्विश ने कहा कि उन्होंने 30 बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार 31वें कॉल पर उनकी बात हुई, और उस बातचीत ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया।

“31वें कॉल पर हुआ संपर्क”
एल्विश ने लिखा, “मैं लगातार कॉल करता रहा। 30 बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। लेकिन 31वें कॉल पर आखिरकार बात हो पाई। जो दर्द उनकी आवाज में था, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। देश के लिए जान देने वाले ऐसे वीरों को मेरा शत-शत नमन।”

देश के जवानों के लिए एल्विश का संदेश
एल्विश यादव ने अपने फॉलोअर्स से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे देश की रक्षा करते हैं, उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। एल्विश ने शहीद विनय नरवाल के परिवार के लिए मदद करने की भी बात कही।

पहलगाम हमला: देश में गुस्सा और शोक
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोग शहीद हो गए, जिनमें नागरिक भी शामिल थे। इस हमले के बाद से देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। सरकार ने भी कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top