SBI में सर्कल बेस्ड ऑफिसर बनने का बेहतरीन अवसर, 2964 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ

(Publish by : Tanya Pandey
Updated: May 10, 2025 04:31 pm
Rajasthan, India)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं। बैंक ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों के लिए 2964 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 29 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री होनी चाहिए।
- मेडिकल, इंजीनियरिंग, CA या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले भी पात्र हैं।
- आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (30 अप्रैल 2025 की स्थिति में)।
- अभ्यर्थी को उस सर्किल की स्थानीय भाषा में दक्षता (पढ़ना, लिखना और समझना) होनी चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है।
चयन प्रक्रिया
SBI CBO भर्ती में तीन चरण होंगे:
- ऑनलाइन टेस्ट
- वस्तुनिष्ठ परीक्षा (Objective): 120 अंक, 2 घंटे
- वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive): 50 अंक, 30 मिनट (पत्र लेखन और निबंध)
- स्क्रीनिंग
- साक्षात्कार (Interview)
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC/EWS: ₹750
- SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं
कब और कहां करें आवेदन?
- आवेदन की अंतिम तिथि: 29 मई 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: sbi.co.in
नोट: आवेदन से पहले विस्तृत सूचना और भाषा आवश्यकताओं के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।