Tej Pratap Anushka Yadav: क्या तेज प्रताप और अनुष्का ने कर ली शादी? रिलेशन को लेकर अब पता चली पूरी बात

तेज प्रताप यादव और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव (Tej Pratap Yadav Anushka Yadav) को लेकर तमाम चर्चाओं का दौर जारी है। लालू ने जब से तेज प्रताप को पार्टी (राजद) और परिवार से बेदखल किया है, तभी से इस मामले में नई-नई परतें खुलती जा रही हैं। अब अनुष्का यादव के भाई ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कई अहम बातें कही हैं।

अनुष्का के भाई आकाश यादव (Anuskha Brother Akash Yadav) ने कहा है कि अनुष्का उनकी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, एक बड़े भाई के नाते वो अपना फर्ज निभाएंगे। आकाश यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने पर भी बयान दिया।

‘क्या तेज प्रताप ने परिवार पर कोई दाग लगाया?’

आकाश यादव ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं। क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया या परिवार पर कोई दाग लगाया है? उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में किसी को समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए।

इस सवाल पर आकाश यादव ने कहा कि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि ये पूरी तरह से निजी मामला है। आकाश ने आगे कहा, अनुष्का अभी घर है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगी।अनुष्का के भाई ने लालू परिवार को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मैं लालू फैमिली को सलाह देना चाहता हूं कि मेरी बहन के चरित्र पर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है, वह पूरी तरह से गलत है। तेजस्वी से कहना चाहूंगा कि दो परिवारों की इज्जत को संभालना अब उनकी जिम्मेदारी है। आकाश यादव ने आगे कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी के पास बहुत कुछ है।

गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्कार के साथ रिलेशन को लेकर पोस्ट किया था।

तेज प्रताप ने लिखा था- ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top