
देखन में छोटा लगे घाव करें गंभीर…! राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को अपनी उम्र से ज्यादा बड़ा कारनामा कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 35 गेंदों में शतक जड़कर पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी इस पारी ने सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, सभी क्रिकेटर्स को अपना मुरीद बना लिया।
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
वैभव की उम्र 14 साल 32 दिन है, लेकिन उन्होंने यूसुफ पठान का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय थे। उनका यह रिकॉर्ड अब 2025 में टूटा है। यानी वैभव का जब जन्म भी नहीं हुआ था, उस वक्त यूसुफ ने यह कारनामा किया था और अब बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी उम्र से भी ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था।
यूसुफ पठान ने की तारीफ
अपना 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटने पर यूसुफ पठान ने प्रतिक्रिया दी। पूर्व खिलाड़ी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर वैभव की तारीफ करते हुए लिखा- ‘वैभव सूर्यवंशी को भारतीय द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है। युवाओं के लिए इस फेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है। अभी बहुत आगे जाना है, चैंपियन।’
सचिन भी हुए मुरीद
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खुद को वैभव की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने युवा बल्लेबाज के निडर दृष्टिकोण की तारीफ की। सचिन ने कहा- वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना एक शानदार पारी का नुस्खा था। अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन।
युवराज सिंह ने भी की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी वैभव की शानदार पारी से प्रभावित होकर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा- 14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी – नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना! अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!
टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
वैभव टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। वैभव ने महाराष्ट्र के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में टी20 में शतक लगाया था। विजय ने 2013 में टी20 में शतक लगाया था। वैभव ने गुजरात के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक पूरा करने के लिए अगले 18 गेंद लिए। वैभव शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने महज 38 गेंदों में 265.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 11 छक्के निकले।