Yashasvi Jaiswal ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया, RCB के खिलाफ बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जायसवाल ने भुवनेश्‍वर कुमार द्वारा डाली पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की। यशस्‍वी जायसवाल ने 18 साल का सूखा खत्‍म किया और आरसीबी के खिलाफ एम च‍िन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में भी नंबर-1 जायसवाल

वैसे, मयंक अग्रवाल और विराट कोहली ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाया, लेकिन दोनों ने ऐसा आरसीबी का प्रतिनिधित्‍व करते हुए किया था। ऐसे में यशस्‍वी जायसवाल के नाम रिकॉर्ड हुआ क्‍योंकि वो विरोधी टीम का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे।

यही नहीं, यशस्‍वी जायसवाल आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने तीन बार पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जमाया। वो अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने पारी की पहली गेंद पर एक से ज्‍यादा बार छक्‍का जड़ा हो।

आईपीएल में पहली गेंद पर छक्‍का जड़ने वाले बैटर्स

  • 3 – यशस्‍वी जायसवाल*
  • 1 – नमन ओझा
  • 1 – मयंक अग्रवाल
  • 1- सुनील नरेन
  • 1 – विराट कोहली
  • 1 – रॉबिन उथप्‍पा
  • 1 – फिल सॉल्‍ट
  • 1 – प्रियांश आर्य

राजस्‍थान मौजूदा आईपीएल में अव्‍वल

यशस्‍वी जायसवाल ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्‍के जड़े। यशस्‍वी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने भी बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर रखी है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाली टीम है। दूसरे स्‍थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स है, जो काफी पीछे है।

आईपीएल 2025 में पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

  • 37 – राजस्‍थान रॉयल्‍स*
  • 29 – कोलकाता नाइटराइडर्स
  • 26 – मुंबई इंडियंस
  • 25 – पंजाब किंग्‍स
  • 23 – लखनऊ सुपरजायंट्स
  • 21 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • 17 – गुजरात टाइटंस
  • 15 – दिल्‍ली कैपिटल्‍स
  • 12 – सनराइजर्स हैदराबाद
  • 05 – चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स

राजस्‍थान रॉयल्‍स हारा

यशस्‍वी जायसवाल और अन्‍य बल्‍लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद राजस्‍थान रॉयल्‍स गुरुवार को आरसीबी को मात देने में नाकाम रहा। आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रनों का सैलाब आया। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बना सकी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top